अगर पार्टनर IGNORE ( अनदेखा ) करे तो उसे वापिस कैसे लाएँ ?
" अगर पार्टनर IGNORE ( अनदेखा ) करे , तो उसे वापिस कैसे लाएँ ? " ये कोई छोटी बात नहीं है कि जिसे हम काफ़ी चाहते थे ,सच्चा प्यार करते थे , जिस पर हम पूरा भरोसा करते हों और वह बिना कुछ कहे धीरे-धीरे हमें इग्नोर करना शुरू करे l तो समझ लो हमें जल्दी ही सकारात्मक प्रयास करने होंगे ; प्यार को वापिस पाने के l घबराने की जरुरत नहीं है ,अगर वह पहले तुम्हे देखभाल (CARE) कर रही थी , तुम्हे समय भी दे रही थी ,तुम्हारी बातों का आदर भी करती थी और तुम्हे सच्चा प्यार भी ; तो वह जरूर वापिस लोट के आएगी l बस तुम्हे सही कारण जानने होंगे ; इग्नोर के और तुम्हे तुम्हारे दैनिक व्यव्हार में कुछ परिवर्तन लाने होंगे , जो मैं तुम्हे बताने जा रहा हूँ l अगर तुम सच्चा प्रयास करोगे और तुम्हे तुम्हारे सच्चे प्यार में विश्वास होगा तो सफलता जरूर मिलेगीl इसका सबसे बड़ा कारण ये ही है कि तुमने उन्हें हद से ज्यादा ही समय और प्यार दे दिया है , जिससे उन्हें लगता है तुम उसे कभी छोड़ने वाले नहीं हो और वह ...