अगर पार्टनर IGNORE ( अनदेखा ) करे तो उसे वापिस कैसे लाएँ ?

        " अगर पार्टनर IGNORE ( अनदेखा ) करे , तो उसे वापिस कैसे लाएँ ? " ये कोई छोटी बात नहीं है  कि जिसे हम काफ़ी चाहते  थे ,सच्चा प्यार करते थे , जिस पर हम पूरा भरोसा करते हों और वह बिना कुछ कहे धीरे-धीरे हमें इग्नोर करना शुरू करे l तो समझ लो हमें जल्दी ही सकारात्मक प्रयास करने होंगे ; प्यार को वापिस पाने के l
         घबराने  की जरुरत नहीं है ,अगर वह पहले तुम्हे देखभाल (CARE) कर रही थी , तुम्हे समय भी दे रही थी ,तुम्हारी बातों का आदर भी करती थी और तुम्हे सच्चा प्यार भी ; तो वह जरूर वापिस लोट के आएगी l  बस तुम्हे सही कारण जानने होंगे ; इग्नोर के और तुम्हे तुम्हारे दैनिक व्यव्हार में कुछ परिवर्तन लाने होंगे , जो मैं तुम्हे बताने जा रहा हूँ l अगर तुम सच्चा प्रयास करोगे और तुम्हे तुम्हारे सच्चे प्यार में विश्वास होगा तो सफलता जरूर मिलेगीl


         इसका सबसे बड़ा कारण ये ही है कि तुमने उन्हें हद से ज्यादा ही समय और प्यार दे दिया है , जिससे उन्हें लगता है तुम उसे कभी छोड़ने वाले नहीं हो और वह जब चाहे तुम्हे बुला सकती है ,तुम्हें कोई फरक नहीं पड़ेगाl  इससे वह तुहारी देखभाल की ओर ध्यान नहीं दे रही है, उसे डर ही नहीं है की अगर तुम्हे टाइम नहीं देगी तो कोई फरक भी पड़ेगा l 


         इसीलिए तुम्हारा पहला काम होना चाहिए की उसमें तुम्हारे खोने का डर जगे ; ओर उसे लगे कि अगर वह तुम्हें समय नहीं दे ,तो तुम उसके हाथ से निकल सकते हो l 


इसके लिए तुम्हे परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए निम्न काम करने चाहिए  :--

1. ना कहना सीखो , अपना समय अपने पर भी खर्च करो  :

       तुम्हें उनको कम समय देना होगा l कभी भी उसके कॉल का तुरंत उत्तर नहीं देना है ; 2 -3 कॉल के बाद ही उत्तर दो और हो सके तो कम से कम समय में ही बातें पूरी करके बात बंद कर दो l कभी भी पहले से कॉल नहीं करो l कभी भी बातों में ऐसा न प्रकट  करो कि तुम उसकी कमी महसूस कर रहे हो l
तुम्हें किसी भी हालत में उसे तुरंत जवाब नहीं देना है , टाइम देकर मांग पूरी करो ,उन्हें लगे कि तुम व्यस्त हो , अब उनके पीछे ही निर्भर नहीं हो l 
 
       इससे उसमे डर जगेगा कि कहीं तुम उससे बोर तो नहीं हो या तुम उसे इग्नोर क्यों कर रहे हो ? ये ही डर उन्हें तुम्हारे पास आने को मजबूर करेगा और वह सही कारण जानने को तड़फेगी l वह बार - बार अलग कारणों  से तुम्हें चेक करने के लिए फ़ोन करेगी ,लेकिन तुम्हें भावुक बिलकुल भी नहीं होना है ; तभी प्रभाव पड़ेगा l 

      जहाँ तक तुम्हारी बात है , इस समय तुम्हे अपना समय अपने सकारात्मक काम पर लगाना चाहिए ताकि तुम्हे कोई निराशा नहीं महशुस हो l  

2. अपने में परिवर्तन लाएं :

      एक ही तरह कि चीजें कभी ज्यादा पसंद नहीं आती ; बदलाव से काफी विशेष प्रभाव पड़ेगा l  अपने  व्यक्तित्व , व्यव्हार , अंदाज में बदलाब करें ,काफी बदल जाओ इससे उन्हें लगेगा कि ऐसा तुम क्यों  कर रहे हो , वो कारण जानने को बेचैन होगी और तुमसे मिलने का सोचेगी l

3. अन्य : 

      मिलने पर जितना जल्दी हो "BYE" कहो और कोई आवश्यक काम बताकर उनसे अलग हो जाओ , इससे उनके अहंकार को चोट लगेगी और उनमें डर की भावना बढ़ेगी ,तुम्हारे खोने की l 

      उनसे कम मिलो ; पर हो सके तो उसकी खास दोस्त से मिलो , उसके हाल-चाल पूछो , अगर वह पूछे कि उनसे मिले तो वोलो- पता नहीं उनसे बातें हो नहीं पा रही है, इसीलिए तुम पूछ रहे हो ; इससे फायदा होगा कि तुम्हारा सन्देश दोस्त कि तरफ से उनके पास जायेगा और उनमे डर और बढ़ेगा और वह तुमसे मिलने को उतावली होंगी l 


      ये ही वो छोटी - छोटी बातें हैं ,अगर इन पर विश्वास के साथ अमल करोगे और बिना भावुक हुए आत्म-विश्वास के साथ व्यव्हार करोगे तो तुम सफल अवश्य होगे l



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

successful relationship of husband-wife

पति-पत्नि का सफल रिश्ता ( successful relationship of husband-wife )